पति संग बंगाली फिल्म मेकर की किडनैपिंग मामले में फंसी पूजा बनर्जी, दर्ज हुई FIR दर्ज, हो सकती है गिफ्तारी

by Carbonmedia
()

FIR Against Puja Banerjee : टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने हाल ही में बताया था कि वे फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गएहैं. वहीं इसके कुछ दिनों बाद, बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने अब उन पर गोवा में उनका अपहरण करने, शारीरिक उत्पीड़न करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. श्याम की पत्नी मालबिका डे ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे में पूजा बनर्जी और उनके पति गिफ्तार हो सकते हैं.
पूजा बनर्जी और उनके पति खिलाफ किडनैपिंग और वसूली का केस दर्जउत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कोलकाता निवासी मालबिका डे के अनुसार, यह घटना 31 मई से 4 जून के बीच हुई, जब गोवा में किराए की कार से ट्रैवर कर रहे उनके पति श्याम को आरोपियों ने रोका और जबरन उनका अपहरण कर लिया तथा उन्हें एक विला में बंधक बना लिया.  गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पति पर हमला किया और उन्हें ड्रग मामले में झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी.
पूजा और उनके पति पर 23 लाख वसूली का आरोपयह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने श्याम सुंदर डे को अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर रखा और उससे 23 लाख रुपये की वसूली की. गोवा पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से एक जीरो एफआईआर मिली, जिसके बाद गुरुवार को गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने श्याम सुंदर डे और मालबिका डे को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 2 जुलाई को कलंगुट पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया है, पूछताछ के बाद ही गोवा पुलिस की जांच की दिशा क्लियर होगी.
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Gangar Eyenation (@gangareyenationofficial)

पूजा और उनके पति के खिलाफ किन धाऱाओं में किया गया केस दर्जवहीं  पूजा बनर्जी और उनके पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 137 (2) (अपहरण), 140 (2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण या अपहरण), 308 (5) (जबरन वसूली), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भगवान सब देख रहा हैवहीं पूजा बनर्जी ने इस पूरे मामले के बीच इंस्टाग्राम पर स्टेटस पोस्ट करते हुए लिखा, “अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. जो लोग हमारे साथ खड़े हैं – हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे. और जो लोग हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ पर विश्वास करते हैं, भगवान उनका भी भला करें, मैं भगवान में विश्वास करती हूं, और आप जानते हैं – भगवान सब देख रहे हैं.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

ये भी पढ़ें:-बीपी हो गया था लो, फ्रिज का खाना खाकर हो गई थीं बेहोश, शेफाली जरीवाला मौत मामले में पुलिस के चौंकाने वाले नए खुलासे
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment