पत्नी की अस्थियां विसर्जित करने आया था पति, एयर इंडिया प्लेन क्रैश में गई जान, झकझोर देगी ये दास्तां

by Carbonmedia
()

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की वजह से कई लोगों की जान चली गई. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद फ्लाइट में दिक्कत आ गई और वह क्रैश हो गई. इस हादसे में अमरेली के वाडिया निवासी अर्जुनभाई पटोलिया की मौत हो गई. वे कुछ ही समय पहले पत्नी की अस्थियों को विसर्जित करने भारत आए थे, लेकिन हादसे ने अर्जुन की भी जान ले ली.
 
प्लेन क्रैश में आगरा के नीरज और उनकी पत्नी की मौत
हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की भी मृत्यु हो गई. परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था.
हादसे के कारण पर क्या बोले पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल
सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment