पत्नी की ईंट मारकर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार:बाथरूम में पत्नी को किसी और व्यक्ति से बात करते सुना, इसलिए मारा

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में अपनी पत्नी की ईंट मारकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसने अपनी पत्नी को बाथरूम में छिपकर किसी और से बात करते हुए पकड़ा ाा। के शक में उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। 16 जून को ढाना गांव में महिला का खून से लथपथ शव मिला था। जबकि उसका पति मौके पर नहीं था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार (47 वर्ष) निवासी गांव बर्गवा, जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) को KMP एक्सप्रेस वे गिरफ्तार किया है। 16 जून को ERV से सूचना मिलने पर सैक्टर-07 IMT मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां एक मकान के प्रथम तल पर एक कमरे में बैड पर महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी पहचान रुपा देवी (उम्र 44 वर्ष) निवासी गांव बर्गव, जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL, सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को घटनास्थल पर बुलाकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण कराया तथा शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। मकान मालिक ने दी थी शिकायत घटनास्थल पर मौजूद मकान मालिक ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 22 मई को राजकुमार अपनी पत्नी रूपा और 02 बच्चों विपिन व अफुल के साथ किराए पर रहने आया था। उन्हें प्रथम तल पर बना कमरा नंबर-31 किराए पर दे दिया। राजकुमार और रुपा देवी कम्पनी में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। इसके मकान के केयर टेकर ने 02 दिन पहले बताया था कि रुपा देवी व राजकुमार का झगड़ा हुआ है। खून से सनी मिली थी बॉडी फिर 16 जून को इसके मकान के केयर टेकर का फोन आया और उसने बताया कि जब वह सफाई कर रहा था तब राजकुमार का लड़का विपिन बाहर खड़ा था। केयर टेकर ने विपिन से कमरे के बाहर लगी कुंडी खुलवाई तो रुपा देवी बैड पर मृत अवस्था में पड़ी दिखाई दी। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी और बॉडी खून से सनी हुई थी। महिला के सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने शक जताया था कि रूपा देवी की हत्या उसके पति राजकुमार ने झगड़े के दौरान किसी भारी वस्तु से वार करके की है। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। बाथरूम में किसी और से बात कर रही थी पत्नी एसएचओ सत्यवान ने बताया कि आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि रुपा देवी उसकी पत्नी थी और दोनों कंपनी में मेहनत मजदूरी का काम करते थे। 15-16 जून की रात को इसकी पत्नी रुपा की बाथरूम से किसी की से बात करने की आवाज सुनी। 10 मिनट बाद जब वह बाथरूम से बाहर आई तो उसने पूछा कि किस से बात हो रही थी, तब वह गुस्से में आ गई और बोली तुम मेरी निगरानी ही रखना। इसी बात पर दोनों की आपसी कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान दौरान उसने बगल में रखी ईंट उठाकर उसके सिर पर 02 बार मारा। जिससे वो बैड पर गिर गई।पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment