तेलंगाना के मेडचल मल्काजगिरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दुनडिगल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने पति की हत्या की साजिश रची. इस मामले में पीड़ित रामदास को गंभीर चोटें आई हैं. बाचुपल्ली थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटनास्थल दुनडिगल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत होने के कारण केस को जीरो एफआईआर के तहत दुनडिगल पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है.
पत्नी ने तीन लोगों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाईघायल पति रामदास ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति ने तीन लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाई. शनिवार (26 जुलाई, 2025) रात को नायडू नाम के व्यक्ति ने रामदास को फोन कर बुलाया और गोपी नाम का एक व्यक्ति ने उन्हें शराब पिलाने के बहाने पास की एक वाइन शॉप पर ले गया. वहां जबरदस्ती बीयर पिलाने के बाद उन्हें बौरमपेट रोड की ओर ले जाया गया.
बौरमपेट रोड पर दो अन्य व्यक्तियों ने बीयर की बोतलों से रामदास पर हमला किया और हमलावर उन्हें मृत समझकर भाग गए, लेकिन रामदास रात को घायल अवस्था में अपने छोटे भाई के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी.
घायल के भाई ने क्या बताया ?रामदास के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पिछले तीन साल से दंपति के बीच विवाद चल रहा था. ज्योति ने घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज किया था. हमें डर था कि वह कुछ अनहोनी कर सकती है. शनिवार रात को मेरे भाई खून से लथपथ घर आए. हमने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन पुलिस ने सुबह शिकायत दर्ज करने को कहा. बाचुपल्ली पुलिस ने शिकायत तो ले ली, लेकिन केस दुनडिगल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. ज्योति का पता देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दुनडिगल पुलिस ने बताया कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव में आतंकी मूसा को किया ढेर, एनकाउंटर में मारे गए तीन टेररिस्ट
पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, बीयर पिलाकर बोतलों से किया हमला
2