शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी सोशल मीडिया पर अक्सर शेफाली के लिए भावुक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में पराग ने शेफाली के नाम से एक फाउंडेशन की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह फाउंडेशन शुरू करना शेफाली की एक अधूरी इच्छा थी, जिसे अब उन्होंने पूरा किया है। पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ’27 जून को जो हादसा हुआ था उसके बारे में तो आप सब लोग जानते ही हैं। परी (शेफाली) हमेशा से एक बात चाहती थी, उनकी एक विश थी कि एक फाउंडेशन खोलना है, एनजीओ खोलना है, लड़कियों के एजुकेशन और विमन एम्पावरमेंट के लिए। बेटियों को पढ़ाना और महिला सशक्तिकरण के लिए।’ ’12 अगस्त को हमारी एनिवर्सरी थी। तो मैंने एक फाउंडेशन रजिस्टर कराई है जिसका नाम है शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट। उसके लिए मैंने एक चैनल शुरू किया है यूट्यूब पर मेरे और परी के नाम से शेफाली पराग त्यागी के नाम से। परी और सिंबा के पापा, उसपर मैं पहला पॉडकास्ट लेकर आ रहा हूं, बहुत सारे सवाल थे लोगों के , बहुत सारे इल्जाम थे। सब लोग जानना चाहते थे कि उस दिन क्या हुआ था, वो लेकर मैं आप सबके साथ शेयर करने आ रहा हूं अपने पॉडकास्ट पर। उन्होंने आगे कहा, ‘उस पॉडकास्ट को जो रेवेन्यू जाएगा वो उस फाउंडेशन (शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन) को जाएगा। इसलिए प्लीज जितना प्यार आपने हमेशा दिया है हमें यूट्यूब पर भी उतना ही प्यार दीजिए।’ शादी की 11वीं एनिवर्सरी पर पराग त्यागी ने शेफाली की एक वीडियो शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था तो मुझे पता था कि तुम अकेली हो और 11 साल पहले तुमने मुझसे उसी तारीख को शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे और मेरे जीवन में आने और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए मैं तुम्हें केवल धन्यवाद नहीं दे सकता, जिसका मैं शायद हकदार नहीं था।’
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना किया पूरा:पत्नी के नाम पर की फाउंडेशन की शुरुआत, महिलाओं-बेटियों की शिक्षा पर रहेगा फोकस
11