‘परिणीता’ के लिए नाक की सर्जरी कराने की मिली थी सलाह, विद्या बालन का खुलासा

by Carbonmedia
()

विद्या बालन ने शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक बंगाली उपन्यास पर बेस्ड फिल्म ‘परिणीता’ (2005) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की  थी. इस फिल्म को प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था और विधु विनोद चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था.  ‘परिणीता’ ने विद्या को रातों रात स्टार बना दिया था और लोग उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने हो गए थे. हालांकि, विद्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विधु विनोद चोड़ा ने उन्हें फिल्म के लिए नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा था.
‘परिणीता’ के लिए नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा गया थाफिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू के दौरान विद्या ने कहा, “विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘तुम्हारी नाक बहुत लंबी है, चलो सर्जरी करवा लेते हैं. मैंने मना कर दिया. मैंने अपने चेहरे पर कभी कुछ नहीं करवाया है, बस कभी-कभार फेशियल करवाया है. मैंने हमेशा अपने चेहरे को भगवान के बनाए अनुसार ही रखने में विश्वास किया है.”
निर्देशकों ने कहा तुम्हारे साथ कुछ नया ट्राई करते हैंविद्या ने आगे कहा, “परिणीता एक बड़ी सक्सेस थी. बड़े-बड़े निर्देशक मुझे बुलाने लगे. लेकिन फोटोशूट के दौरान, वे कहते, ‘चलो तुम्हारे साथ कुछ नया ट्राई करते हैं, और मैं सोचती, तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा है जो कुछ नया चाह रहे हो?’ वे कहते, ‘चलो तुम्हें जवान और सेक्सी दिखाते हैं.’ मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार थी, लेकिन कुछ समय बाद, यह निराशाजनक हो गया.”
बता दें कि 1960 के दशक के कोलकाता में सेट की गई  ‘परिणीता’  ललिता (विद्या बालन स्टारर) की कहानी है, जो अनाथ है और उसे उसके चाचा ने पाला है. फिल्म उसके बचपन के दोस्त शेखर (सैफ अली खान) के साथ उसके कॉम्पलिकेटेड रिश्ते को दिखाती है. फिल्म में परिणीति के दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने उनकी एक्टिंग की सराहना की. इस फिल्म के लिए विद्या का बेस्ट न्यूकमर एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिली था. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में एक सीरियल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई.
‘परिणीता’ कब हो रही री रिलीजबता दें कि ‘परिणीता’ को इसकी 20वीं सालगिरह पर सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है. बुधवार को पीवीआर आईनॉक्स ने परिणीता की 20वीं सालगिरह पर इसे दोबारा रिलीज़ करने की घोषणा की थी.  यह रोमांटिक ड्रामा 29 अगस्त को पूरे भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में एक हफ़्ते के लिए फिर से रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ ने दूसरे बुधवार तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- 300 करोड़ी बनने के लिए अब चाहिए कितने करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment