स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. दर्शकों का ये मानना है कि अनुपमा में जो पुरानी स्टारकास्ट थी वो बेहतरीन थी. इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं और वो ये है कि अनुपमा का एक पुराना कलाकार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है.
ये कोई और नहीं बल्कि अनुपमा का लाड़ला बेटा समर है. बता दें पारस कलनावत ने शो में पुराने समर की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर को जल्द ही एकता कपूर के शो परिणीति में देखा जाएगा. क्योंकि परिणीति में अब मेकर्स 20 साल का लीप लेकर आने वाले हैं.
मेकर्स और एक्टर के बीच चल रही है बात
लीप के बाद परिणीति की कहानी पूरी तरह से बदल जाने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार पारस इस शो में लीड के तौर पर एंट्री मारेंगे. कहा जा रहा है कि इस शो को लेकर मेकर्स और पारस के बीच बात चल रही है. अगर दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा तो एक बार फिर से पारस टीवी पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
पारस के फैंस हैं काफी खुश
बता दें, अनुपमा के बाद पारस को जी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में देखा गया था.हालांकि, कुछ वक्त पहले ही पारस का ये शो ऑफ एयर हुआ था. अब एक बार फिर से छोटे पर्दे पर पारस के वापसी की खबर आ रही है, ऐसे में फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अनुपमा जैसा दोबारा नहीं मिला फेम
कुछ समय पहले भी पास को लेकर खबरें आई थीं कि वो रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बनेंगे. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई. ये तो हम सभी जानते हैं कि पारस ने अनुपमा से जो नेम और फेम कमाया है, उन्हें अभी तक और किसी दूसरे शो से नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:-’एल्विश भाई राम-राम’, जब जेल में जाते ही कैदियों ने यूट्यूबर के साथ किया था ऐसा बर्ताव, गए थे चौंक