परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ‘सपा सिर्फ PDA रट रही है उसकी विचारधार से कोसों दूर’

by Carbonmedia
()

मऊ में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पहुंचे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी आज सिर्फ पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को रट रही है, लेकिन उसकी विचारधारा से कोसों दूर खड़ी है.”
यह प्रतिक्रिया तब आई जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि अगर भाजपा स्कूलों का विलय करेगी, तो समाजवादी पार्टी हर गांव में पीडीए स्कूल खोलेगी. इस पर पलटवार करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि “सपा नेतृत्व को पहले तय करना चाहिए कि क्या मुलायम सिंह यादव के बाद उनके परिवार के बाहर से कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है? पार्टी में 1 से 24 तक के पद उनके घर में ही बंटे हुए हैं.”
साधु-संत कभी राजनीति के पीछे नहीं भागते- दयाशंकर सिंह
साधु-संतों को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी “राजनीति के चक्कर में न पड़ें” पर मंत्री ने कहा कि “साधु-संत कभी राजनीति के पीछे नहीं भागते, बल्कि राजनीति उनके आशीर्वाद से चलती है और चलती रहेगी.”
तहसील स्तर पर अब एआरटीओ अधिकारी रहेंगे तैनात
इस कार्यक्रम में दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के विस्तार की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सड़क सुरक्षा के लिए अलग विंग बनाया है. इसके तहत हर तहसील स्तर पर अब एआरटीओ अधिकारी और परिवहन विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.
अब छोटे-छोटे कामों के लिए मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा
मंत्री ने कहा-“पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए मुख्यालय जाना पड़ता था, अब वे सेवाएं उन्हें तहसील स्तर पर ही मिलेंगी”. इससे न सिर्फ सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
राम नगरी अयोध्या में सपा का PDA सम्मेलन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment