हिसार में सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी अनीश यादव ने वीरवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करवाना हम सभी का नैतिक दायित्व और जिम्मेवारी है। परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी प्रोफार्मा, विशेषकर एनेक्शचर तीन के तहत विभिन्न रिपोर्ट समयबद्ध ढंग से देना सुनिश्चित करें। दिव्यांग जन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ निर्धारित पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। डीसी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। किसी के स्थान पर पेपर दिया तो गिरफ्तारी होगी डीसी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है, तो ऐसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे ऐसी किसी भी अनैतिक गतिविधि की तुरंत सूचना दें। परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों में घड़ी अनिवार्य
उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में घड़ी लगाई जानी चाहिए और इनके समय का एक साथ मिलान किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को समय का सही आभास हो सके। इसके अतिरिक्त पावर बैकअप का भी विशेष रूप से प्रबंध किया जाए। परीक्षा अवधि के दौरान न तो कोई परीक्षा केंद्र के अंदर से बाहर जा सकेगा और न ही कोई बाहर से अंदर आ सकेगा। किसी भी गैर-जरूरी कर्मचारी की उपस्थिति परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। परीक्षा केंद्र के अंदर ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी या अन्य के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए, ताकि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 10 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां बैठक में एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसकी रिपोर्टिंग भी समयबद्ध ढंग से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -163 लगाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 10 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की जिम्मेवारी है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि वे कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और प्रबंधों की व्यापक समीक्षा कर लें। जिला प्रशासन ने अधिगृहीत की 6 धर्मशालाएं
परीक्षा के मद्देनजर हिसार जिला प्रशासन ने आवेदकों की सुविधा के लिए 6 धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया है। डीसी ने बताया कि परीक्षा अवधि के दौरान जिले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अस्थायी ठहराव की व्यवस्था आवश्यक है। जिलाधीश अनीश यादव ने धर्मशालाओं को 25 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक पुलिस अधीक्षक हिसार व हांसी को सौंपने के निर्देश धर्मशालाओं के मालिकों व प्रबंधकों को दिए गए हैं। जारी आदेशों में बताया गया कि जिन धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया गया है, उनमें पंजाबी भवन (सेक्टर-14), नामदेव धर्मशाला, शांति देवी धर्मशाला (बस स्टैंड के पास), राजपूत धर्मशाला, देवी भवन धर्मशाला और यादव धर्मशाला शामिल हैं।
परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एंट्री नहीं:HSSC के प्रतिनिधियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेंटर सुपरिटेंडेंट के साथ डीसी ने की बैठक
2