पर्यावरण दिवस पर कंगना रनौत ने लगाया पौधा, कहा- ‘ये हमें विरासत में मिला है और…’

by Carbonmedia
()

World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर फिल्म से लेकर राजनीतिक जगत के सितारे धरती की हरियाली को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर्यावरण के विरासत को बचाने की अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जमकर तारीफ की.


बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, “हमें पर्यावरण विरासत में मिला है, लेकिन इसे हमें आगे आने वाली पीढ़ी को वैसे ही सौंपना है. देश-विदेश में बड़े पैमाने पर पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हम इसमें हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम के माध्यम से लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ा है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. आज हमने संतरे का पेड़ लगाया है.”



Today, on #WorldEnvironmentDay, we strengthened the #EkPedMaaKeNaam initiative by honourable @narendramodi ji with a special tree plantation drive. I planted a sapling at my Delhi house. Also on this environment day we pay heartfelt gratitude to all those who have dedicated their… pic.twitter.com/2qSKfnLEDz


— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 5, 2025




’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मजबूत किया- कंगना


उन्होंने कहा, ”विश्व पर्यावरण दिवस पर हमने पीएम मोदी जी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ को विशेष वृक्षारोपण अभियान के साथ मजबूत किया. 
मैंने अपने दिल्ली स्थित घर पर एक पौधा लगाया. साथ ही इस पर्यावरण दिवस पर हम उन सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने मिट्टी और नदियों को बचाने के साथ-साथ ग्रह खासकर महासागरों को प्लास्टिक कचरे से साफ करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.”


पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘भूमि को पुनः उपजाऊ बनाना, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ है. इस थीम के साथ बच्चों से पौधारोपण करने और उनकी देखरेख करने के लिए कहा जा रहा है.


विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन में इसकी स्थापना की थी. वर्ष 1974 से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment