पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहादुरगढ़ के लोगों की पहल:गौरैया ट्यूरिस्ट काम्पलेक्स के पास खाली पड़ी जमीन पर किया पौधरोपण

by Carbonmedia
()

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहादुरगढ़ के लोगों की अनूठी पहल देखने को मिली है। यहां के स्थानीय लोगों ने आमतौर पर कूड़े से भरी रहने वाली ग्रीन बेल्ट को खुद ही साफ कर पौधारोपण अभियान चलाया है। पौधारोपण अभियान के तहत एचएस आईआईडीसी की ग्रीन बेल्ट में करीब 400 पौधे लगाए गए हैं। इस पौधारोपण अभियान में महिलाओं और बच्चों ने भी खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया है। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रण लिया है। जिसके तहत शहर की क्लीन एंड ग्रीन संगठन से जुड़े लोगों ने मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया। एचएस आईआईडीसी की जिस ग्रीन बेल्ट में कुछ दिन पहले तक कूड़े के ढेर लगे हुए थे। उसे यहां के लोगों ने स्वयं ही साफ करके 8 से 10 फुट ऊंचे ऑक्सीजन देने वाले करीब 400 पौधे लगाए हैं। इतना ही नहीं यहां के स्थानीय लोगों ने अगले 3 साल तक इन पौधों का उचित ध्यान रखने का भी प्रण लिया है। लोगों से की पौधारोपण की अपील क्लीन एंड ग्रीन संगठन से जुड़े सदस्य प्रदीप रेढू, मोनिका, सीमा, आरव, अलंकृता का कहना है कि आने वाले समय में यह जगह जंगल के रूप में विकसित होगी। इसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण किया गया है आने वाली पीढ़ियां साफ हवा में सांस ले सके इसलिए यह प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने मानसून के इस मौसम में आम लोगों से अपने घरों के पास भी छायादार और फलदार पौधे लगाने की अपील की है। ग्रीन बेल्ट में लगा चुके हजारों पौधे बहादुरगढ़ शहर के स्थानीय लोगों का यह प्रयास काबिल ए तारीफ है। इससे पहले भी शहर के बदहाल पार्कों और सड़कों के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में हजारों पौधे लगाई जा चुके हैं। जिनके सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को ठीक करने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है इसलिए लोगों को स्वयं आगे आकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment