1
अमृतसर | सेंट सारंगधर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सतत् विकास लक्ष्यों की श्रृंखला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। विषय था- पर्यावरण संरक्षण और हमारा दायित्व। जूनियर विंग के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। अभिनय और गीतों के माध्यम से पेड़, फल और फूलों का महत्व बताया। सीनियर विंग के बच्चों ने ‘जड़ों से जुड़ो’ थीम पर वैज्ञानिक मॉडल, प्रोजेक्ट और चार्ट तैयार किए। समिति के शिक्षण संस्थान प्रमुख पी एन शर्मा और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इंस्पेक्टर रमन शर्मा ने पौधारोपण किया। समिति की महिला विंग से डॉक्टर गायत्री शूर और डॉक्टर हृदयप्रीत कौर भी शामिल हुईं। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. रजनी डोगरा छाबड़ा को बधाई दी ।