पलवल की आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया शुरू:20 जून तक ऑनलाइन आवेदन, 30 जून को पहली मेरिट लिस्ट होगी जारी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के पलवल जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आईटीआई) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट 30 जून को ऑनलाइन जारी की जाएगी। आईटीआई प्रधानाचार्य जिले सिंह के अनुसार दस्तावेजों की जांच 30 जून से 4 जुलाई तक संबंधित आईटीआई संस्थानों में होगी। पात्र स्टूडेंट 5 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। दसवीं में पास होना अनिवार्य आवेदन के लिए स्टूडेंट को सभी दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आवश्यक दस्तावेजों में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र, आधार नंबर, रिहायशी प्रमाण पत्र और नवीनतम फोटो शामिल हैं। दाखिले के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। संस्थान में विभिन्न ट्रेंडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इन कोर्सों में ले सकते है भाग इनमें वेल्डर, प्लम्बर, वायरमैन, वुडवर्क टेक्नीशियन, पेंटर जनरल, मशीनिस्ट, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, फिटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक, सेविंग टेक्नोलॉजी, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटॉलोजी और सोलर इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं। पहली मेरिट लिस्ट 30 जून को, 5 जुलाई तक फीस जमा आईटीआई में सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल तय कर दिया गया है। इसमें 6 जून से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहली मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट 30 जून को जारी होगा और 30 जून से 4 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी तथा 30 जून से 5 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं, 7 जुलाई को खाली सीट प्रदर्शित होगी। सात और 8 जुलाई को पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे। 12 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को आएगी। 10 से 12 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। आवेदक 10 से 14 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। तीसरे राउंड के लिए 16 जुलाई को खाली सीट प्रदर्शित होगी। 16 से 19 जुलाई तक पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे। तीसरी मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी। 22 से 25 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। 22 से 26 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। खाली सीटों की सूची 29 जुलाई को जारी चौथे राउंड की खाली सीटों की सूची 29 जुलाई को आएगी। 29 से 31 जुलाई तक पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे। चौथी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी होगी। 1 और 2 अगस्त तथा 4 और 5 अगस्त को दस्तावेजों की जांच होगी। 1 और 2 अगस्त तथा 4 से 6 अगस्त तक फीस जमा कर सकेंगे। ओपन काउंसलिंग, ऑन स्पॉट दाखिले का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। हेल्प डेस्क स्थापित जिले के संस्थानों में स्टूडेंट को किसी प्रकार की फॉर्म भरने में दिक्कत ना आए, उसके लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए स्टूडेंट संस्थान में आकर संपर्क कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment