पलवल जिले के हथीन खंड के रूपडाका गांव में नशाखोरी की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए रविवार को पंचायत का आयोजन किया गया। मेवात शहीदी दिवस कमेटी द्वारा आयोजित इस पंचायत की अध्यक्षता मौलवी अनवर ने की। पंचायत में मेवात शहीदी दिवस कमेटी के प्रधान शेर मोहम्मद, रफीक, जान मोहम्मद, आजाद खान, हमीदा ठेकेदार, सिराजुद्दीन ठेकेदार और डॉ. इकबाल वक्ता के रूप में मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने नशाखोरी की समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। हर मोहल्ले में दिया जाएगा टीकरी पहरा पंचायत में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रात 11 बजे गांव की सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी। हर मोहल्ले की कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में टीकरी पहरा देगी। गांव में किसी भी प्रकार के नशे की बिक्री और सेवन पर रोक लगाई गई है। पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि नशा करने वाले और बेचने वालों को परिवार सहित किसी भी तरह की मदद नहीं दी जाएगी। इस पंचायत में रूपडाका गांव के अलावा मालपुरी और भुड कॉलोनी को भी शामिल किया गया। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का आह्वान मौलवी अनवर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत के निर्णय के बाद नशे से जुड़ी गतिविधियों में पकड़ा गया, तो न केवल उसकी बल्कि उसके परिवार की भी गांव के लोग कोई मदद नहीं करेंगे। उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और देश व प्रदेश की भलाई के कार्यों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। पंचायत में यह भी तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और युवतियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि मेवात में लगे पिछड़ेपन के दाग को मिटाया जा सके।
पलवल के गांव में रात को नहीं खुलेंगी दुकानें:नशे पर लगाया गया प्रतिबंध, बेचने वालों के परिवारों की नहीं की जाएगी मदद
1