पलवल जिले के गुरु समुंदर सिंह अखाड़े के पहलवान घनश्याम (गूंगा) ने कानपुर में एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने नेशनल डीफ सीनियर चैंपियनशिप में दोहरी सफलता हासिल की। घनश्याम ने ग्रीको रोमन स्टाइल और फ्री स्टाइल दोनों में स्वर्ण पदक जीते।120 किलोग्राम वर्ग में घनश्याम ने महाराष्ट्र के नईम शेख को 10-0 से हराया। इस जीत के साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया। अखाड़े के सभी पहलवानों में उत्साह गुरु समुंदर सिंह अखाड़े के पहलवान नरदेव ने बताया कि घनश्याम इससे पहले कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। उनके कोच लेखराज की मेहनत का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। घनश्याम की इस जीत से अखाड़े के सभी पहलवानों में उत्साह है। उनके अखाड़े में वापस लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर पहलवान कुलदीप, रविंद्र, टिंकू, निकेश, योगेश और जयवीर भी मौजूद थे।
पलवल के दिव्यांग पहलवान घनश्याम ने जीता गोल्ड मेडल:कानपुर में नेशनल डीफ सीनियर चैंपियनशिप, टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई
4