पलवल जिले के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) ने जर्मनी के शिक्षण मॉडल को भारतीय परिवेश के अनुरूप अपनाया है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सोमवार को 20 गांवों के पंच-सरपंचों और प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि दुधौला गांव में स्थित यह विश्वविद्यालय पलवल और फरीदाबाद क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय ने कक्षा और उद्योग को एक साथ जोड़ा है। रोजगार की संभावनाएं अधिक इससे विद्यार्थी सीधे उद्योग में काम करने के लिए तैयार होते हैं। कुलपति ने कहा कि पारंपरिक पाठ्यक्रमों की तुलना में कौशल आधारित कार्यक्रमों में रोजगार की संभावनाएं अधिक हैं। कुशल लोगों की पूरी दुनिया में मांग है। उद्योगों के साथ जुड़े कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को डिग्री के साथ-साथ रोजगार से जुड़ने का कौशल भी मिलता है। सरकार का अनूठा प्रयास बताया वहीं कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि कुशल विद्यार्थी स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने इस पहल को हरियाणा सरकार का अनूठा प्रयास बताया। कुलपति ने पंच-सरपंचों से आग्रह किया कि वे अपने गांव के युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा की ओर प्रेरित करें। मॉडर्न लैब की दी जानकारी इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेश कुमार, डीन प्रो. आरएस राठौड़, डीन प्रो. आशीष श्रीवास्तव, डीन प्रो. ऋषिपाल, इंडस्ट्री इंटीग्रेशन के उप निदेशक अमिष अमेय, डिप्टी ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के डॉयरेक्टर डॉ. मनी कंवर सिंह ने भी सरपंचों और गांव के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मॉडर्न लैब दिखाए। लैब की कार्यप्रणाली तथा मशीनों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में ये रहे शामिल प्रतिनिधि मंडल में दुधौला गांव के सरपंच सुनील कुमार, पृथला गांव के सरपंच के प्रतिनिधि मांगे राम कटारिया, धतीर के सरपंच दुष्यंत डागर, नगला भीखू के सरपंच केहर सिंह, अल्लिका के सरपंच सतबीर सिंह, लाडिय़ा के सरपंच दिनेश शर्मा, नांगल ब्राह्मण के सरपंच जितेंद्र, सरपंच राकेश कुमार, यादूपुर गांव के पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह, कारना के पूर्व सरपंच हरिकृष्ण, डीपी वेदपाल सिंह व हरज्ञान नंबरदार सहित कई अन्य गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच एवं नंबरदार शामिल थे।
पलवल के विश्वविद्यालय में जर्मनी मॉडल पर होगी पढ़ाई:20 गांव के पंच-सरपंचों ने किया दौरा, कुलपति ने बताए रोजगार के अवसर
2