पलवल जिला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देते थे। सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले एएसपी शुभम सिंह के अनुसार साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप, मोहित, वीरेंद्र, रोहित, साक्षी, खुशबु, अविशका, साहिल, साहिब, आयुष और नितिन शामिल हैं। सभी आरोपी दिल्ली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। 100 से ज्यादा शिकायतें मिली आरोपियों के खिलाफ देश भर से 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं। इन्होंने अब तक 40 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। आरोपी लोगों को कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देते थे। इसके बाद ओटीपी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते थे। वे इन पैसों को विभिन्न वॉलेट में ट्रांसफर कर सीएससी के माध्यम से निकाल लेते थे। कैसे हुआ मामले का खुलासा एएसपी ने बताया कि बघौला गांव के संजय कुमार ने साइबर थाना पलवल में एक ऑनलाइन शिकायत एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 33 हजार रुपए धोखाधड़ी पूर्वक कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कस्टमर केयर से कॉल आने पर निकाले जाने के संबंध में प्राप्त हुई थी। जिसपर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच में जुट गई। टीम ने घटना में प्रयोग किए फोन नंबर व बैंक संबंधित विवरण प्राप्त करके दिल्ली कॉल सैंटर से 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 मोबाइल व बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। थाना प्रभारियों को किया सूचित आरोपियों से अब तक की पूछताछ में इनके खिलाफ देशभर में अलग-अलग राज्यों में 100 से ऊपर शिकायत दर्ज होनी पाई गई है। जिनमें करीब 40 लाख से ऊपर की राशि की धोखाधड़ी करना पाया गया है। जिनके बारे में संबंधित थानों के प्रभारियों को सूचित किया जा रहा है। आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस आरोपियों से इस नेटवर्क अपराध में संलिप्त अन्य साथी आरोपियों बारे गहन पूछताछ की जा रही है तथा रकम को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। इस नेटवर्क का पूर्णतया सफाया करने हेतु आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
पलवल पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश:क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40 लाख हड़पे, 11 गिरफ्तार
2