पलवल जिले में सीआईए होडल टीम ने अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीआईए प्रभारी जगमिंद्र सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना पर टीम ने उजीना ड्रेन के पास से रोहता पट्टी होडल निवासी कुणाल को पकड़ा। तलाशी में उससे एक देसी कट्टा और पांच कारतूस मिले। पूछताछ में कुणाल ने हथियार सप्लायरों के बारे में जानकारी दी। तीनों आरोपियों को भेजा जेल इसके बाद पुलिस ने राबिया पट्टी होडल के लोकेश और जैनपुर के श्याम को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी वरुण सिंगला के निर्देश पर जिला पुलिस अवैध हथियार धारकों, नशा तस्करों, गौ तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। साथ ही बिना नंबर के वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दो महीने में 500 से अधिक ऐसे वाहनों का चालान काटा गया है। कुछ वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया है।
पलवल में अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:देसी कट्टा और कारतूस बरामद, साथी ने दी सप्लायरों की जानकारी
5