पलवल में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि उनकी टीम ने सहायक उप निरीक्षक साबिर हुसैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। आरोपी कय्यूम पलवल के इस्लामाबाद का रहने वाला है। उसे हथीन के उटावड रोड पर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। वह वहां किसी के इंतजार में खड़ा था और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया। आरोपी इस हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना हथीन में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पलवल में अवैध हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार:स्कूल के पास से दबोचा, देसी कट्टा बरामद; वारदात की फिराक में था
2