पलवल में होडल के खिरवी गांव से चार दिन पहले लापता हुए स्कूल वैन चालक नरेश कुमार (33) का शव मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने आगरा नहर से बरामद कर लिया। शव रेगुलेटर के पास झाड़ियों में फंसा मिला, जहां से पहले ही उसकी बाइक, मोबाइल फोन और चप्पल बरामद हो चुके थे। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, मृतक के भाई महेश कुमार ने 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भाई नरेश, जो पलवल के एक निजी स्कूल में वैन चालक था, लापता हो गया है। महेश ने बताया कि घटना वाले दिन नरेश ने स्कूल वैन किसी अन्य ड्राइवर को सौंप दी थी और दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 27 जुलाई को आगरा नहर के रेगुलेटर के पास से नरेश की बाइक, मोबाइल फोन और चप्पल बरामद हुए। एनडीआरएफ की मदद से की गई तलाशी में शव रेगूलेटर से करीब सौ फुट दूर झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पलवल में आगरा नहर में मिला युवक का शव:स्कूल वैन ड्राइवर चार दिन से था लापता; NDRF टीम को झाड़ियों में फंसा मिला
1