पलवल में भागने की कोशिश में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल हे गया। पुलिस उसे हथियार बरामदगी के लिए एक बंद फैक्ट्री में ले गई। वहां से आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। इस दौरान आरोपी को शरीर और पैरों में चोटें आईं। आरोपी जयपाल बहीन गांव का रहने वाला है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 19 जून को वाहन चोर निरोधक दस्ते को सूचना मिली थी कि जयपाल अपने एक साथी के साथ बलेनो कार में अवैध हथियार लेकर नांगल जाट गांव जा रहा है। साथियों संग पुलिस पर गोलीबारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की टीम ने दबिश दी। आरोपी और उसके साथी ने पुलिस पर गोलीबारी की। पीछा करते समय इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 28 जून को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में जयपाल को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ और बरामदगी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हथियार बंद पड़ी फैक्ट्री से बरामद डीएसपी ने बताया कि सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई थी। पुलिस की गई फायरिंग मामले में आरोपी से देसी कट्टा व चार जिंदा रौंद होडल-नूंह रोड़ पर बंद पड़ी फैक्ट्री से बरामद किए। फैक्ट्री की छत से छलांग लगाई इसी दौरान आरोपी जयपाल ने पुलिस गिरफ्त से भागने की नीयत से बंद फैक्ट्री की छत से छलांग लगा दी। जिसको पुलिस टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया। लेकिन कूदने से आरोपी के पैर व शरीर में चोटें लगी। जिसके संबंध में पुलिस ने अन्य धारा भी मुकदमे में जोड़ दी। आरोपी अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस पार्टी पर किए गए फायर के तीन खाली खोल भी बरामद किए गए। आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि का है तथा हत्या, जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में रहा है। वारदात से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
पलवल में आरोपी ने छत से लगाई छलांग:हथियार की बरामदगी के लिए फैक्ट्री गया था, हत्या के मामले में 50 हजार का इनामी
1