पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुंबई एक्सप्रेस-वे टोल के पास एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। वह बाइक पर घर लौट रहा था। तभी एक ट्राला ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सोहना थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 30 वर्षीय तरुण के रूप में हुई है। तरुण अपने निजी कार्य से पलवल गया था। वापसी के दौरान जब वह केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुंबई एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी एक ट्राला ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्राला ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, मृतक के चाचा महेश की शिकायत पर ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ट्राला और उसके चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में एक्सीडेंट में युवक की मौत:ट्राला ने बाइक को मारी टक्कर; घर लौट रहा था, ड्राइवर फरार
4