पलवल में एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। घटना रेलवे रोड स्थित एटीएम बूथ की है। शिव कॉलोनी निवासी पारस अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गया था। एटीएम बूथ पर पहले से मौजूद दो युवकों ने धोखे से उसका कार्ड बदल दिया। पारस ने बताया कि देर रात जब वह पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तब आरोपियों ने उसका कार्ड बातों में लगाकर बदलकर दूसरा कार्ड थमा दिया। इस कार्ड से पैसे नहीं निकले। जब उसने कार्ड चेक किया तो आरोपी वहां से जा चुके थे। कुछ ही देर में पारस के पिता अनोज कुमार के मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आने लगे। आरोपियों ने 10-10 हजार रुपए करके कुल 40 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने तुरंत बैंक को सूचित कर एटीएम कार्ड बंद करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि अज्ञात दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
पलवल में एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकाले:बूथ पर बातों में उलझाया, पैसे कटने का मैसेज आने पर पता चला
4