पलवल में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का एक और मामला सामने आया है। किठवाड़ी पुल के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर यह वारदात हुई। शमशाबाद निवासी इतवारी अपने एसबीआई बैंक के कार्ड से पैसे निकाल रहे थे। तभी चार युवक आए और धोखे से कार्ड बदल दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित इतवारी ने पहले 500 रुपए निकाले। जब दोबारा पैसे निकालने लगे, तब तीन-चार युवक एटीएम बूथ में घुस आए। एक युवक ने कार्ड गलत लगाने की बात कहते हुए मदद का प्रस्ताव दिया। इस दौरान उन्होंने चालाकी से इतवारी का कार्ड बदल दिया। एसबीआई बैंक का कार्ड देकर फरार युवक एक दूसरा एसबीआई बैंक का कार्ड देकर चले गए। जब इतवारी ने इस कार्ड को एटीएम में लगाया तो वह काम नहीं किया। जांच करने पर पता चला कि यह कार्ड किसी गोपाल हवलदार के नाम का था। ठगी का पता चलते ही इतवारी ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कार्ड ब्लॉक करने के लिए संपर्क किया। लेकिन इसी दौरान उनके खाते से 10 हजार रुपए निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत कार्ड ब्लॉक कराया और कैंप थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में ऐसे आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित जिस एटीएम बूथ से पैसे निकाल रहे थे। उस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज बैंक से मांगी गई है। ताकि सीसीटीवी में पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।पु लिस का कहना है कि पहचान होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पीडित के निकाले गए पैसे बरामद किए जाऐंगे।
पलवल में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी:4 युवकों ने मदद के बहाने की वारदात, ब्लॉक कराने से पहले खाते से निकाला कैश
7