पलवल में विक्टोरिया ऑटो कंपनी में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के तीन कर्मचारियों ने मिलकर 10 लाख रुपए की क्वाइल चुराई। सीआईए पलवल की टीम ने आज चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गदपुरी थाना क्षेत्र की है। कंपनी के एचआर मोहित फुलारा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी धीरज और महेश ने अपने साथी वेद के साथ मिलकर चार क्वाइल चुराई थीं। धतीर चौकी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पिकअप गाड़ियां और 45 हजार रुपए बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी लक्ष्मी नारायण को पकड़ा और उससे 15 हजार रुपए बरामद किए। सीआईए की टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी गुड्डू खान को भी गिरफ्तार किया। गुड्डू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। उससे दो दिन की पूछताछ में एक पिकअप गाड़ी और करीब 5 लाख रुपए कीमत की दो क्वाइल बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पलवल में ऑटो कंपनी से 10 लाख की चोरी:कर्मचारियों ने चुराईं क्वाइल, कबाड़ी से 5 लाख का सामान और पिकअप बरामद
10