पलवल जिले में यमुना रेत की अवैध खनन को रोकने के प्रयास के बाद एक कंपनी कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें सरपंच समेत 6 लोगों ने कर्मचारी के घर पहुंचकर फायरिंग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। सरपंच ने पहले फोन पर दी धमकी जानकारी के अनुसार घोड़ी गांव के देवी सिंह एमएम ट्रेडर्स माइनिंग कंपनी में कार्यरत हैं, ने अवैध रेती ले जा रहे एक ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कार्रवाई से नाराज गुरुवाड़ी गांव के सरपंच बंटी ने देवी सिंह को फोन पर धमकी दी। शाम करीब साढ़े आठ बजे सरपंच अपने पांच साथियों के साथ बुलेट बाइक और स्कूटी पर सवार होकर देवी सिंह के घर पहुंचा। चेहरा ढक हथियार लेकर पहुंचे आरोपी सभी आरोपियों के पास देसी कट्टे, बंदूक और पिस्टल थे और उनमें से अधिकांश ने अपने चेहरे ढक रखे थे। घर पहुंचते ही सरपंच ने देवी सिंह पर सीधी गोली चला दी। गोली उसके कान के पास से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। अन्य आरोपियों ने भी गोलियां चलाई। देवी सिंह दौड़कर घर के अंदर छिप गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब बाहर निकले, तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। आज बच गया, मौका मिला खत्म कर देंगे चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों ने धमकी दी है कि आज तो बच गया, मौका मिला तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। शिकायत में कहा है कि उसे बंटी सरपंच व उसके साथियों से जान-माल का खतरा है, उसकी सुरक्षा की जाए। सरपंच पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज चांदहट थाना पुलिस ने इस संबंध में घोड़ी गांव निवासी देवी सिंह की शिकायत पर बंटी सरपंच गुरुवाड़ी सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में कंपनी कर्मचारी पर जानलेवा हमला:सरपंच समेत 6 लोगों ने घर पर चलाई गोलियां, रेत चोरी करने से रोका था
3