पलवल जिले के कैलाश अपार्टमेंट में एक कपड़ा व्यापारी के घर से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी हिमांशु मंगला के घर से चोर 2 लाख 75 हजार रुपए नकद और कीमती गहने ले गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। बिखरा मिला कमरे का सामान जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11 बजे की है। हिमांशु अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक कमरे में सो रहे थे। सुबह जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि मकान के पीछे वाले कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने का हार, चार सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने की झूमकी और चांदी का कटोरा ले गए। पुलिस की विशेष टीम गठित शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। चोरों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में कपड़ा व्यापारी के घर से कैश-जेवर चोरी:वारदात के दौरान सो रहा था परिवार, बिखरा मिला सारा सामान
1