हरियाणा के पलवल जिले में कर्मचारी संगठनों ने सरकार की नीतियों के विरोध में 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। पलवल में पीडब्लूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की बैठक जिला चेयरमैन वीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में हुई। पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों से मुलाकात राज्य मुख्य संगठन सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि हड़ताल की तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय जत्था 3 जुलाई को पलवल पहुंचेगा। जत्था सुबह 10 बजे पलवल अस्पताल, दोपहर 12 बजे श्रद्धानंद पार्क और 2 बजे पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों से मुलाकात करेगा। परियोजना कर्मियों की बैठक होगी श्रद्धानंद पार्क में बिजली, पब्लिक हैल्थ, सिंचाई, बी एंड आर, वन विभाग, टीचर संघ, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, आईटीआई, पशुपालन और शिक्षा विभाग के कर्मचारी एकत्र होंगे। पोस्ट ऑफिस पर नगर पालिका, ग्रामीण कर्मचारी, मजदूर और परियोजना कर्मियों की बैठक होगी। सत्ता में तीसरी बार लगातार भाजपा योगेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में है। सरकार कर्मचारियों, परियोजना कर्मियों, मजदूरों और आम जनता की उपेक्षा कर रही है। एसकेएस और सीटू ने सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत का आग्रह किया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बैठक में हंसराज, मंगल सिंह गौठवाल, मनोज कुमार गौतम, विपिन शर्मा सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद थे।
पलवल में कर्मचारियों का 9 जुलाई को हड़ताल का ऐलान:सरकार की वादाखिलाफी का विरोध, राज्य स्तरीय जत्था करेगा दौरा
1