पलवल के मानपुर गांव में कार सवार युवकों ने एक परिवार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली युवक सिर के पास से निकलते हुए दीवार और खिड़की से टकराई, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। घटना रात 2 बजे की है। उमेद सिंह ने पुलिस को बताया कि रात में कार उनके घर के सामने रुकी और उसमें से तीन युवक उतरे और अवैध हथियारों से फायरिंग करने लगे। पहली गोली की आवाज सुनकर जब वह और उनका परिवार कमरे से बाहर निकले, तो आरोपितों ने उन पर सीधी फायरिंग की। सिर के पास से निकली गोली उमेद सिंह ने कहा कि एक गोली उसके सिर के पास से निकलकर मकान की दीवार और खिड़की के शीशे में जा लगी। गोलियों की आवाज और डर से परिवार के सभी सदस्य तुरंत कमरे के अंदर चले गए। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर गोलियों के दो खाली खोल और एक कारतूस भी मिला है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उमेद सिंह के भतीजे अंश ने आरोपितों की पहचान की है। मामले की जांच कर रही पुलिस मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, शिकायत के आधार पर घोड़ी गांव निवासी जतिन देशवाल, सुनील देशवाल और तुहीराम कॉलोनी निवासी महेश बैंसला सहित दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पलवल में कार सवार बदमाशों ने घर पर की फायरिंग:युवक बोला-सिर के पास से निकली गोली, दीवार में लगी; धमकी देकर भागे
3