पलवल जिले के टीकरी ब्राह्मण गांव में एक किराएदार ने मकान मालकिन के साथ विश्वासघात किया है। आरोपी राजीव कुमार मकान मालकिन लक्ष्मी के घर से तीन लाख रुपए नकद और डेढ़ लाख के जेवर लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महालक्ष्मी कंपनी में करता था काम जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला राजीव कुमार महालक्ष्मी कंपनी में काम करता था। वह एक महीने से लक्ष्मी के मकान में किराए पर रह रहा था। आरोपी ने सुबह के समय मकान की दूसरी मंजिल पर लगे गेट का ताला तोड़ा। वहां से नकदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य घरेलू सामान चुराकर फरार हो गया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन घटना के बाद से बंद है। पीड़िता ने खुद भी आरोपी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा।
पलवल में किराएदार 3 लाख कैश और जेवर लेकर फरार:दूसरी मंजिल के गेट का तोड़ा ताला, कंपनी में करता था काम
4