पलवल जिले में कृषि विभाग की टीम ने खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। उप निदेशक कृषि डॉ. अनिल सहरावत, विपणन अधिकारी डॉ. राकेश पोरिया और उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. अजीत सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। रेड के दौरान बंद दुकानें भी खुलवाई निरीक्षण के दौरान टीम ने बंद दुकानों को खुलवाकर स्टॉक का मिलान किया। कुछ दुकानों का रिकॉर्ड सही पाया गया, जबकि 12 दुकानों में खामियां मिली। इनमें हसनपुर में तेवतिया ट्रेडिंग कंपनी, बांके बिहारी खाद बीज भंडार, महादेव खाद बीज भंडार, पुनीत खाद बीज भंडार, बालाजी इंटरप्राइजेज और जय किसान खाद बीज भंडार शामिल हैं। इन दुकानों पर मिली गड़बड़ी होडल में गणपति खाद भंडार और गर्ग फर्टीलाइजर की जांच की गई। उटावड़ में इमरान खाद भंडार, कोंडल में पवित्रा ट्रेडिंग कंपनी तथा हथीन में अंश खाद बीज भंडार और विक्की खाद बीज भंडार के रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली। विभाग ने सभी दोषी दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत डॉ. सहरावत ने बताया कि विभाग को यूरिया की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने चेतावनी दी, कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन मामले में पूरी तरह सतर्क है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के विपणन अधिकारी डा. राकेश पोरिया ने बताया कि विभाग की तरफ से इस प्रकार की छापेमारी लगातार जारी रहेगी। दुकानों का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के निर्देश यदि खाद व कीटनाशक दवाओं की कालाबाजारी या गुणवत्ता संबंधी कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ एफसीओ, 1985 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी खाद विक्रेता अपना रिकार्ड दुरुस्त रखें, कालाबाजारी न करें तथा किसी अन्य उत्पाद को किसान को जबरदस्ती न बेचे।
पलवल में कृषि विभाग की खाद-बीज की दुकानों पर रेड:रिकॉर्ड में गड़बड़ी, 12 शॉप के लाइसेंस निलंबित, नोटिस जारी
4