पलवल में एक दुकानदार द्वारा केले खरीदने का स्रोत बदलने पर गोदाम मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिर गोदाम मालिक साथियों संग लौटा और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरावली गांव निवासी अनिल ने पुलिस को बताया कि वह रसूलपुर फ्लाईओवर के पास मिठाई और फलों की दुकान चलाता है। पहले वह देवराज नामक केला गोदाम मालिक से केले खरीदता था। कुछ दिनों से उसने दूसरे गोदाम से केले खरीदना शुरू कर दिया था। इसी बात पर देवराज उससे नाराज हो गया। लोहे के पाइप और सरिये से हमला घटना के दिन देवराज उसकी दुकान पर आया और केले न खरीदने का कारण पूछा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। देवराज वहां से यह कहकर गया कि थोड़ी देर में जवाब देगा। शाम को देवराज 9-10 लड़कों के साथ वापस आया। सभी के मुंह पर कपड़े बंधे थे और हाथों में लोहे के पाइप, सरिया और डंडे थे। आरोपी जबरन दुकान में घुस गए और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने अनिल के भतीजे नवीन और कर्मचारी बाबूलाल को भी पीटकर घायल कर दिया। दुकान का सामान तोड़ दिया और गल्ले में रखे 6-7 हजार रुपए भी लूट लिए। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज घटना के बाद पीड़ित अपने घायल भतीजे नवीन को जिला नागरिक अस्पताल ले गया और इलाज के लिए भर्ती कराया। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर केला गोदाम मालिक देवराज सहित दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पलवल में केले दूसरी जगह से खरीदने पर हमला:गोदाम मालिक ने साथियों संग दुकानदार को पीटा, दुकान में तोड़फोड़; 10 लोगों पर FIR
2