पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात को खेत से लौट रहा था जानकारी के अनुसार सुल्तापुर गांव के प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह रात साढ़े 11 बजे अपने दो दोस्तों के साथ खेतों से लौट रहा था। रहीमपुर रेती के स्टॉक बूस्टर के पास एक कार खड़ी थी। कार की सभी खिड़कियां खुली होने से रास्ता बंद था। प्रदीप ने खिड़कियां बंद करने को कहा। कार में 6-7 लोग थे, जिनमें एक गुरुग्राम का लोकी था, जो प्रदीप के गांव का रिश्तेदार है। कार सवार युवकों ने किया हमला लोकी ने प्रदीप को वहां से चले जाने को कहा। जब प्रदीप और उसके दोस्त बाइक पर आगे बढ़े, तो कार वालों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान सुल्तापुर गांव के सुंदर और अनूप भी वहां पहुंच गए। लोकी, सुंदर और अनूप ने प्रदीप पर हमला कर दिया। प्रदीप के दोनों दोस्त खेतों की तरफ भाग गए। आंख पर कट्टे से वार कर छीनी नकदी सुंदर ने प्रदीप की आंख पर कट्टे से वार किया। लोकी ने मुक्का मारा और गिराकर सभी ने लात-घूंसों से पिटाई की। आरोपियों ने प्रदीप की जेब से 7 हजार रुपए भी छीन लिए। वे तब तक मारते रहे जब तक प्रदीप बेहोश नहीं हो गया। पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भाई लेकर पहुंचा घायल को अस्पताल झगड़े की सूचना मिलने पर प्रदीप का भाई संदीप मौके पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब से सात हजार रुपए भी लूट लिए। पुलिस ने इस संबंध में घायल प्रवीण की शिकायत पर लोकी, सुंदर, अनुप व गुल्लू सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलवल में खेत से लौट रहे युवक पर हमला:तीन लोगों ने बेहोश होने तक जमकर पीटा, 7 हजार लूटे
1