पलवल में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला रोड के किनारे पर बैठकर बस का इंतजार कर रही थी। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर औरंगाबाद गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद सीएचसी में तैनात एम्बुलेंस ड्राइवर जगपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल महिला को जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने एम्बुलेंस ड्राइवर के बयान के आधार पर गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।
पलवल में गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत:सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी, ड्राइवर मौके से फरार
2