पलवल में सड़क पार करते समय एक युवक को गाड़ी ने टक्कर मारी दी, जिससे आज उसकी मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास हुआ। घटना फरीदाबाद से यूपी जा रहे श्रवण कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है। मृतक श्रवण कुमार यूपी के जिला हरदोई के बागिया गांव का रहने वाला था। वह अपने पैतृक गांव जा रहा था। गदपुरी टोल प्लाजा के पास सड़क पार करते समय हादसा हुआ। घायल श्रवण को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
मृतक के भांजे अर्जुन को सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचा। उसने अपने फूफा की पहचान की। अर्जुन और उसके चाचा मुन्नु ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्जुन ने गदपुरी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, पुलिस टोल बूथ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे गाड़ी और ड्राइवर की पहचान की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पलवल में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पार करते समय हादसा, ड्राइवर मौके से फरार
1
previous post