पलवल में सड़क पार करते समय गाड़ी ने व्यक्ति को टक्कर मारी दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा कैंप थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए होडल के गड़िया मोहल्ला निवासी सुखराम की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुखराम किसी निजी काम से पलवल आए थे। देर शाम करीब दस बजे जब वे वापस जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुखराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल सुखराम को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। आरोपी मौके से फरार
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सुखराम की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन सुखराम को दिल्ली ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भतीजे भागीरथ की शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम दुर्घटना में शामिल गाड़ी और उसके ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में गाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत:सड़क पार करते समय हादसा, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
2