पलवल जिले के होडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गोरक्षा दल के एक सदस्य ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लोकेश सिंगला के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड जानकारी के अनुसार नूंह जिले के बिछोर गांव का रहने वाला था और वर्तमान में होडल के पुन्हाना मोड़ पर रह रहा था। मरने से पहले लोकेश ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में उसने बजरंग दल के प्रांत संयोजक समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि ये लोग लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे। कभी गुंडों से उठवाने की धमकी देते थे, तो कभी झूठे केस में फंसाने की। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव जीआरपी चौकी होडल के प्रभारी चंद्रपाल के अनुसार मृतक के परिवार ने बताया कि वे वीडियो और लिखित शिकायत लेकर आएंगे। हालांकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पारिवारिक स्थिति की बात करें, तो वह शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस जीआरपी का कहना है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर जांच कर वीडियो को देखने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यदि वीडियो में किसी पर आत्महत्या के आरोप लगाए गए है, तो उनकी जांच कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।
पलवल में गोरक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:वीडियो में तीन लोगों पर लगाया आरोप, बजरंग दल की धमकियों से परेशान
3