पलवल जिले के सौंध गांव में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर फरसे से हमला कर दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि डीसी के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान गोविंदा और जल्ली ने प्रशासन पर पथराव किया था। मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद गोविंदा ने राकेश के भाई देवेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी। रास्ता रोक दी मारने की धमकी जानकारी के अनुसार 31 मई को गोविंदा ने राकेश को रास्ते में रोककर धमकी दी। एक जून की शाम को जब राकेश अपने घर पर था और उसके पिता लेखराम व ताऊ टेकचंद चारपाई पर हुक्का पी रहे थे, तभी गोविंदा बिना नंबर की बाइक पर फरसा लेकर पहुंचा। गोविंदा ने राकेश पर फरसे से हमला किया। राकेश ने सिर बचाया तो वार गर्दन पर हो गया। पिता और ताऊ के बीच-बचाव करने पर आरोपी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस घायल राकेश को पहले होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उसे जान से मारने की नीयत से फरसा से हमला किया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलवल में घर में घुसकर फरसे से हमला:पिता-ताऊ की मौजूदगी में युवक पर वार, आरोपी बाइक छोड़कर फरार
9
previous post