पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के भोल्डा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया। आरोपी भूपेंद्र, धर्मेंद्र और सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुलीचंद के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथियों ने पकड़ रखे थे पीड़ित के पैर जानकारी के अनुसार पीड़ित के भाई गोपाल ने बताया कि 13 जुलाई को घटना हुई। उनके छोटे भाई हरपाल के फोन पर सूचना मिलने के बाद वह दुलीचंद के घर पहुंचे। दुलीचंद की पत्नी शीला ने बताया कि धर्मेंद्र और सुनील ने दुलीचंद का गला दबाया। भूपेंद्र ने चाकू से वार किया। अन्य साथियों ने दुलीचंद के पैर पकड़ रखे थे। हमलावर घर से डेढ़ लाख की नकदी और जेवरात लूटकर ले गए। धमकी देकर आरोपी बाइक पर फरार ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। भागते समय जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पीड़ित को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस चांदहट थाना पुलिस ने घायल के भाई गोपाल की शिकायत पर भूपेंद्र, सुनील व धर्मेंद्र सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में घर में घुसकर हमला और लूट:तीन लोगों का चाकू से वार, डेढ़ लाख कैश और जेवर लूटे
2