पलवल में एक घर से कैश और गहने चोरी हो गए। घटना होडल थाना क्षेत्र के बेढ़ा पट्टी गांव की। चोरी की यह घटना रात में हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। पीड़ित इंद्रजीत ने बताया कि सुबह करीब चार बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले पड़े थे। कमरों में जाकर देखने पर गोदरेज अलमारी के दरवाजे टूटे हुए मिले। अलमारी से छह तोले सोने के आभूषण और डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने गायब थे। इसके अलावा ट्रैक्टर और बाइक की आरसी, बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए।घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात करीब दो से ढाई बजे के बीच एक व्यक्ति नजर आया। उसके हाथ में रस्सी थी और उसने लोअर के साथ सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। फुटेज में यह भी दिखा कि घटना से पहले घर के बाहर से दो बाइक गुजरीं, लेकिन उनके नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की तलाश कर रही है।
पलवल में घर से गहने और कैश चोरी:अलमारी के दरवाजे टूटे मिले, घटना के वक्त परिवार सो रहा था
1