पलवल जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती 14 जुलाई को सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी। वह अब तक वापस नहीं लौटी है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। 15 दिन पहले युवक ने मांगी थी माफी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार युवती का एक युवक सैलन से फोन पर संपर्क था। परिवार को इस बारे में पता चलने पर 15 दिन पहले युवक ने माफी मांग ली थी। 12 जुलाई को युवती के पास एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में पता चला कि फोन सूका नामक युवक ने दिया था। उसी दिन युवती घर से फोन लेकर निकल गई। दोपहर तक वापस न लौटने पर परिवार ने सूका को फोन किया। युवक ने पिता को दी मारने की धमकी सूका ने बताया कि उसने युवती को बिलौचपुर के जंगलों में छोड़ा था। तलाश के बाद युवती मुबीन के ट्यूबवेल से मिल गई। शाम को एक अन्य युवक अनिल ने पीड़िता के पिता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। 14 जुलाई को युवती मंदिर जाने के बहाने घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। परिवार ने पूरे इलाके में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलवल में घर से युवती लापता:मंदिर जाने के बहाने से निकली, तीन युवकों पर अपहरण का केस
1