पलवल में जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 129 चाइनीज मांझे के हुचके जब्त किए गए। दुकानदारों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ज्योति ने देर रात अपने क्षेत्र में सिंथेटिक और चाइना मांझे के उत्पादन, भंडारण, खरीद-बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सामान्य रील की जगह सिंथेटिक व चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। यह मांझा पशु-पक्षियों और लोगों को घायल कर सकता है। प्रशासन ने पलवल में चीनी मांझा या सिंथेटिक मांझे की बिक्री, भंडारण और परिवहन पर रोक लगा दी है। पतंग उड़ाने के लिए केवल सूती धागे का उपयोग किया जा सकता है। सभी दुकानदारों को चीनी मांझा तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों और कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को नियमित निरीक्षण और छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश अगले 60 दिनों तक प्रभावी रहेगा।
पलवल में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई:SDM ने रेड कर दुकानों से 129 हुचके जब्त किए, 60 दिन तक बिक्री-भंडारण पर बैन
7