पलवल में पुलिस ने अवैध स्क्रैप कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के गाड़ी और गाड़ी काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई हथीन पुलिस की एवीटी टीम ने की है। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि उनकी टीम एसआई हकीमुद्दीन के नेतृत्व में गश्त पर थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कोट गांव निवासी दिलशाद और बिसरू गांव निवासी असलम उर्फ सल्ली भारत पेट्रोल पंप के पास कबाड़ की दुकान चलाते हैं। वे बिना लाइसेंस के चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके पुर्जे और पार्ट्स अलग-अलग करके बेचते हैं। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। वहां दो व्यक्ति गैस कटर से एक पिकअप गाड़ी को काटते हुए मिले। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान दिलशाद और असलम के रूप में हुई। 18 जुलाई को चोरी हुई पिकअप मिली
मौके पर मिली सफेद रंग की पिकअप गाड़ी (नंबर DL-1LAE-0942) कटी हुई अवस्था में थी। उसके इंजन और चेसिस नंबर प्लेट उखाड़ दिए गए थे। साइबर सेल की मदद से पता चला कि यह पिकअप दिल्ली के अलीपुर थाने में 18 जुलाई 2025 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। इसके अलावा, मौके से तीन इंजन भी बरामद हुए। जांच में पता चला कि एक इंजन (नंबर G12BN246987) दिल्ली के वजीराबाद थाने में 13 जुलाई 2025 को चोरी हुई इको गाड़ी (नंबर DL-1CX-5288) का था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी बिना लाइसेंस और परमिट के चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके पुर्जे बेचने का काम करते थे।
पलवल में चोरी की गाड़ी काटते दो गिरफ्तार:अवैध स्क्रैप कारोबार का भंडाफोड़, औजार बरामद; 3 गाड़ियां जब्त
3