पलवल जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण खादर क्षेत्र में जलभराव हो गया है। खेतों में बरसाती पानी भरने से 500 एकड़ से अधिक में फसल बर्बाद हो गई है। प्रभावित किसानों ने वीरवार को जिला परिषद के मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मौके का जायजा लेकर किसानों को नुकसान की भरपाई की मांग की गई है। बागपुर खुर्द गांव की महिला सरपंच के पति कृष्णपाल गुड्डू भाटी ने किसानों के साथ ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण पूरे गांव में पानी भर गया है। गांव के हालात इन दिनों बाढ़ जैसे हो गए हैं। सरपंच प्रतिनिधि ने उपायुक्त से जल्द से जल्द पानी की निकासी का प्रबंध करने की मांग की है। साथ ही खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग की है। इससे गरीब किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी। लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर कृष्णपाल गुड्डू भाटी ने बताया कि प्रदेश और पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से खादर के ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि अभी यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। तेज बारिश से खेतों में जलभराव हो गया है। इससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है। किसानों ने प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने और प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है।
पलवल में जलभराव से 500 एकड़ फसल खराब:खेतों में भरा बरसाती पानी, जिला परिषद के सीओ से मिले किसान, मांगा मुआवजा
2