पलवल में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का निर्णय लिया गया है। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रेस्ट हाउस में एचएसवीपी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि शहर में जाम का मुख्य कारण ट्रांसपोर्ट नगर का न होना है। उन्होंने अधिकारियों को तीन हफ्ते में ट्रांसपोर्ट नगर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद सभी ऑटो मार्केट की दुकानें एक जगह स्थापित होंगी। इससे शहर में ट्रक और बड़े वाहनों की पार्किंग से होने वाली जाम की समस्या से राहत मिलेगी। पानी और सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश
बैठक में हुडा सेक्टर-2, 12 और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास पर चर्चा हुई। मंत्री ने सेक्टर-2 में 15 दिनों के भीतर बिजली, पानी और सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-2 पलवल का पॉश एरिया है और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना एचएसवीपी की जिम्मेदारी है। एचएसवीपी की प्रशासक अनुपमा अंजलि ने मंत्री को आश्वासन दिया कि उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी और जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा। सेक्टर में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्टोति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा व सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पलवल में ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा:मंत्री गौतम ने अधिकारियों को 3 हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा, सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश
4