पलवल में ट्रेन की चपेट में आने से पोस्टमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है। रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ। वह सामान देने घर से निकला था। परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अशोक घर से यह कहकर निकला था कि वह सामान देने जा रहा है। जब देर शाम तक अशोक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि रूंधी रेलवे स्टेशन के निकट उसकी ट्रेन से टकराने के कारण मृत्यु हो गई है। जीआरपी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश तेवतिया के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने पलवल रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी से संपर्क किया। परिवार में मचा कोहराम जीआरपी कर्मचारी मृतक के परिजनों को जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी ले गए। वहां परिजनों ने शव की पहचान अशोक के रूप में की। अशोक की मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि सामान देने गया अशोक वापस घर नहीं लौटेगा। जीआरपी ने मृतक के पिता भजनलाल के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पलवल में ट्रेन की चपेट में आया पोस्टमैन, मौत:रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा, घर से सामान देने निकला था
0