दिल्ली के तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर माली के रूप में कार्यरत कालीचरण की पलवल स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना तब हुई जब कालीचरण अपनी ड्यूटी से लौटकर पलवल स्टेशन पहुंचे और अपने घर जाने के लिए पैदल रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। शव को कब्जे में लेकर तलाशी जानकारी के अनुसार जीआरपी के जांच अधिकारी बलराम को सूचना मिलने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। शव के पास मिले कागजातों से मृतक की पहचान पलवल के कैलाश नगर के कालीचरण के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल कालीचरण के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। नर्सरी में माली के पद पर कार्यरत थे सूचना मिलते ही परिजन जीआरपी चौकी पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि कालीचरण तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन की नर्सरी में माली के पद पर कार्यरत थे। वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पूरी करके ट्रेन से पलवल लौट रहे थे। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
पलवल में ट्रेन की टक्कर से माली की मौत:रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हादसा, परिजनों को सौंपा शव
1