पलवल जिला साइबर क्राइम पुलिस ने टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य पकड़ा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 सी के हिमांशु सैथिया को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुनाफे का दिया लालच साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार पीड़ित चिराग को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर मुनाफे का लालच दिया गया। आरोपियों ने उससे 38 हजार रुपए की ठगी की। मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 22 मार्च को पंचकूला के रुद्रा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ठगी के पैसे चंडीगढ़ के ओमप्रकाश और परमजीत सिंह को देता था। कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस पुलिस ने 23 मार्च को ओमप्रकाश और परमजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। अब चौथे आरोपी हिमांशु सैथिया से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की कार्रवाई की जा रही है।
पलवल में ठग गिरोह का चौथा सदस्य गिरफ्तार:38 हजार की धोखाधड़ी का मामला, टेलीग्राम पर टास्क का दिया झांसा
8