पलवल के सौन्ध गांव में एक ठेकेदार के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार सौन्ध गांव निवासी प्रेम सुख ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में रहता है। उसका काम सौन्ध गांव में लालदास बाबा के गउ घाट नाला के पास चल रहा है। वह दिल्ली से अपने काम पर आ रहा था। गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट रास्ते में सौन्ध गांव के तीन युवक शराब पीते हुए मिले। उन्होंने ठेकेदार का रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी अनिल, चरण और रोहताश ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान वहां आनंद, चरण की पत्नी कुंता और एक अन्य युवक भी आ गए। सभी ने मिलकर ठेकेदार के साथ बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित के बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर आरोपियों ने उसे हाथ, पैर और शरीर पर चोटें मारकर बेहोश कर दिया। दिल्ली ट्रॉमा सेंटर ले गए परिजन आरोपी उसके पास से 50 हजार रुपए नकद, चश्मा, मोबाइल चार्जर और तौलिया लूटकर फरार हो गए। जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े की खबर सुनकर सौन्ध से पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए दिल्ली ट्रॉमा सेंटर ले गए। छोटे भाई को मारने पहुंचे हमलावर पीड़ित का छोटा भाई राजपाल सौन्ध गांव में ही रहता है। शाम के समय आरोपी लाठी-डंडे लेकर राजपाल को मारने उसके घर पहुंच गए। लेकिन गांव के लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना पुलिस ने ठेकेदार प्रेमसुख की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फोटो कैप्शन:-.
पलवल में ठेकेदार से मारपीट कर लूट:बेहोश कर कैश और सामान छीनकर फरार, छोटे भाई को भी मारने पहुंचे हमलावर
1