पलवल में डीसी कार्यालय के सामने रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन:आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित, पेंशन विधेयक वापिस लेने की मांग

by Carbonmedia
()

पलवल जिले में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सैकड़ों रिटायर कर्मचारियों ने डीसी कार्यालय के सामने गुर्जर भवन में धरना दिया। कर्मचारियों का विरोध 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के लाभों से वंचित करने के खिलाफ है। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बलजीत सिंह शास्त्री ने की। संचालन सचिव हरीचंद वर्मा ने किया। तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे और तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राज्य प्रधान दरियाव सिंह ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 के प्रावधानों से पेंशन भोगियों में असंतोष है। उन्होंने पेंशन विधेयक को वापस लेने की मांग की। साथ ही कोरोना काल के दौरान रोका गया 18 महीने का महंगाई भत्ता ब्याज सहित देने की मांग की। रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगें प्रमुख मांगों में वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे व हवाई यात्रा में छूट, आठवें वेतन आयोग का गठन, पुराने पेंशनर्स के साथ समान व्यवहार शामिल हैं। इसके अलावा पेंशनर्स की आयु बढ़ने के साथ मूल पेंशन में वृद्धि, कम्यूट राशि की 11 वर्ष तक कटौती, केशलैस इलाज की सुविधा और तीन हजार रुपए प्रतिमाह मेडिकल भत्ते की मांग की गई है। धरने को इन कर्मचारियों ने किया संबोधित धरने को हरियाणा पुलिस रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता रंजीत सिंह चौहान, गोविंद राम, मो. जकरिया, उदय सिंह सरपंच, तारा चंद प्रधान, मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. महावीर मालिक, धर्मचंद, सोहन पाल चौहान, देवेंद्र नंबरदार, डॉ. रघुवीर सिंह, सीटू नेता रमेश चंद, राम आसरे यादव, रूप राम तेवतिया व सद्दीक अहमद सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। तहसीलदार ने दिया आश्वासन उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश के लाखों पेंशनर्ज मिलकर इस विधेयक को वापिस लेने तक संघर्ष करेंगे। रिटायर्ड कर्मचारी गुर्जर भवन से सरकार की सेवानिवृत्त कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां प्रशासन की तरफ से उपस्थित तहसीलदार दिनेश कुमार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसे आज ही पहुंचाने का आश्वासन दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment